शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार फार्मासिस्ट के 238 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर रखी गई है। स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार फार्मासिस्ट के 238 पदों में से 134 सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति के लिए 47, अनुसूचित जनजाति के लिए 13 व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 44 पद आरक्षित किये गये हैं। आवेदक ने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की शिक्षा प्राप्त की हो और कम से कम 50.60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता बी फार्मा/मेडिकल में डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार को पांच वर्ष, अनुसूचित जाति वर्ग को पांच वर्ष व अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। आवेदनकर्ता का नाम प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में भी पंजीकृत होना चाहिए।