कोलकाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फार्मासिस्ट के 512 खाली पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। ये पद कांट्रैक्ट आधार पर भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयुसीमा में छूट का लाभ सरकार के नियामानुसार प्राप्त होगा। पश्चिम बंगाल हेल्थ और फैमिली वेलफेयर समिति ने पद निकाले हैं। उम्मीदवार के पास भारतीय फार्मेसी काउंसिल द्वारा अनुमोदित किसी भी संस्थान से फार्मेसी में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी-फार्मा) एलोपैथिक होना चाहिए। अथवा फार्मेसी में बैचलर (बी-फार्मा) के साथ एम-फार्मा किया हो, साथ ही बांग्ला भाषा पढऩे, बोलने और लिखने में सक्षम होना चाहिए।

आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। वेतनमान 16,860 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट WWW.WBHEALTH.GOV.IN पर लॉगइन कर सकते हैं।