बरेली। फार्मासिस्ट ने फर्जी तरीके से दो आधार कार्ड बनवाकर दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हासिल कर लिए। औषधि निरीक्षक ने मामले की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली में आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक बबिता रानी के अनुसार मीरगंज के मोवात गांव निवासी दीपेन्द्र पुरी ने एफएसडीए के विभागीय पोर्टल पर चालाकी से दो प्रोफाइल तैयार कर आईडी बना ली। आरोपी ने तत्कालीन औषधि निरीक्षक से अनुमोदन भी करा लिया।
एफआईआर दर्ज करवाई
आरोपी ने शैक्षिक प्रमाण पत्र एक जैसे अपलोड किए, जिससे उसका भेद खुल गया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने गाजियाबाद में दो मेडिकल स्टोर खोल लिए, जबकि एक व्यक्ति एक ही मेडिकल स्टोर खोल सकता है। इसकी शिकायत मिलने पर औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।