कोटा। फार्मा यूथ वेलफेयर संस्थान की ओर से राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तावित 1736 पदों पर फार्मासिस्ट की सीधी भर्ती-2018 में पद बढ़ाकर जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की है।
संस्थान ने इसे लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया। संस्थान के प्रदेश संयोजक हर्षित गौतम के नेतृत्व में सभी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां, पहुंचकर एडीएम सिटी पंकज ओझा को चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तावित 1736 पदों पर फार्मासिस्ट सीधी भर्ती 2018 में पद बढ़ाते हुए परीक्षा तिथि घोषित करने, राजकीय फार्मासिस्टों की पे-ग्रेड व कैडर निर्धारण सहित लंबित मांगों का ज्ञापन चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।