गोंडा (उत्तर प्रदेश)। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सरकारी अस्पतालों के फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर 16 मार्च को सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सालिकराम त्रिपाठी व मंत्री सुधीर कुमार शुक्ल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पर फार्मासिस्टों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। नियम विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही एरियर व बकाया देयकों के भुगतान में 20 फीसद राशि मांगी जा रही है। न देने पर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आवास उपलब्ध न होने एवं उपलब्ध आवासों की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के बावजूद आवास भत्ता नहीं दिया जा रहा है। स्थाईकरण से संबंधित मामले भी लटके पड़े हैं। कई बार कहने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। ऐसे में काला फीता बांधकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया। प्रदर्शन में आरएन तिवारी, हरीराम, मनीष उपाध्याय, विजय सिंह, राजू गुप्त व प्रत्यूष मणि त्रिपाठी शामिल थे।