करनाल। हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की करनाल इकाई ने दवा कंपनियों द्वारा मेडिकल प्रतिनिधियों का शोषण करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि हाल ही में फार्मा कंपनी के दबाव में आकर अंबाला के एमआर आशीष कुमार ने अमृतसर में आत्महत्या कर ली थी। आशीष ने अपनी मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में आशीष ने लिखा कि हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ उनके परिवार के लोगों की मदद करे और उसकी मौत की जिम्मेदार कंपनी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान दवा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान गुरु प्रसाद ने कहा कि लगभग सभी दवा कंपनियां प्रतिनिधियों का जमकर शोषण कर रही हैं। इस शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दवा प्रतिनिधि संघ का गठन किया गया था। कई बार कंपनियों और दवा प्रतिनिधि के बीच मामलों को सुलझाने का काम किया गया। इस अवसर पर प्रवेश गाबा, महासचिव संजीत मिश्रा, आदित्य रावत, उमेश नंदा, हरदीप वालिया, संदीप वर्मा, विनोद, जयप्रकाश, विनीत, प्रदीप व प्रतीक मौजूद रहे।