नई दिल्ली। फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कम प्रभावशाली होने के कारण छह दवाओं को अमेरिका से वापस मंगाया है। ये दवाएं रक्त में फेनिलएलनिन (पीएचई) के स्तर को कम करने के लिए काम में ली जाती हैं।
कई पैकेटों में पाउडर का रंग बदलने की मिली थी शिकायत
हैदराबाद स्थित दवा निर्माता ने कहा कि कंपनी कुछ पैकेटों में पाउडर के रंग बदलने के कारण उपभोक्ता स्तर पर सैप्रोप्टेरिन डाइहाइड्रोक्लोराइड पाउडर फॉर ओरल सोल्यूशन 100 मिलीग्राम की प्रभावित खेप को वापस मंगा रही है।
कंपनी ने कहा कि त्वरित स्थिरता परीक्षण के दौरान भी समस्या की जानकारी मिली है। उत्पाद के कम प्रभावशाली होने से रोगियों में पीएचई स्तर बढ़ जाएगा। नवजात शिशुओं और बच्चों में लंबे समय तक ऊंचे पीएचई स्तर के कारण स्थायी और अपरिवर्तनीय बौद्धिक विकलांगता, विकासात्मक देरी और दौरे सहित अन्य बीमारियों का खतरा रहता है।