नई दिल्ली। मायलन फार्मा कंपनी ने कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा का जेनिरिक वर्जन ‘डेसरेम’भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह दवा कोरोना के संदिग्ध मरीजों और लैब से कंफर्म हुए कोरोना मरीजों को दिए जाने के लिए मंजूरी हासिल कर चुकी है। इस इंजेक्शन की कीमत 4800 रुपये रहेगी। साथ ही कंपनी ने एक कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जहां पर मरीज और हेल्थ वर्कर्स इस दवा की उपलब्धता समेत कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले हेटेरो की रेमडेसिविर 5400 रुपए और सिप्ला की रेमडेसिविर 4000 रुपए के दाम पर बाज़ार में आ चुकी है। मायलन फार्मा के भारत में अध्यक्ष राकेश बजमई ने कहा कि रेमडेसिविर के वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति मिलने के बाद हमने दवा का जेनिरिक वर्जन तैयार किया है। दवा का पहला बैच रिलीज हो चुका है। दवा की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने कहा है कि वह इसकी सप्लाई पूरे देश में करना जारी रखेगी। कंपनी ने ये दवा अपनी बेंगलुरु की फैसिलिटी में बनाई है।