अहमदाबाद। फार्मा कंपनी में अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल बनाने का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने दाहेज में एक दवा प्रतिष्ठान से 1,410 लीटर अवैध तरल ट्रामाडोल जब्त किया। जब्त किए स्टॉक की बाजारी कीमत 31.02 करोड़ रुपये बताई गई है। दो आरोपियों पंकज राजपूत और निखिल कपूरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है मामला

एटीएस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भरूच जिले के दाहेज में जोलवा जीआईडीसी के अंदर स्थित एक फार्मास्युटिकल इकाई में गुप्त रूप से ट्रामाडोल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर टीम ने आपरेशन चलाया और मौके से फार्मास्युटिकल कंपनी के मुख्य संचालक पंकज राजपूत और और निखिल कपूरिया को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1,410 लीटर अवैध तरल ट्रामाडोल जब्त किया गया है।

दर्द की दवा है ट्रामाडोल

ट्रामाडोल एक ओपिओइड दर्द की दवा है और इसे 2018 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मनोदैहिक पदार्थ के रूप में अधिसूचित किया गया था। इसके निर्यात पर प्रतिबंध है।