मुंबई। फार्मा कंपनी ल्यूपिन और अरबिंदो ने यूएस मार्केट से अपनी दवाइयां वापस मंगाई हैं। इस बारे में यूएस हेल्थ रेगुलेटर का कहना है कि यूनिट मैन्युफैक्चरिंग इश्यू के कारण फार्मा अपने प्रोडक्ट वापस मंगा रही हैं। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए)की रिपोर्ट में बताया गया है कि ल्यूपिन की एक यूएस यूनिट ने बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा को वापस मंगाया है।
बाल्टीमोर बेस्ड ल्यूपिन फार्मास्यूटिकल्स इंक ने कंटेट यूनिफॉर्मिटी स्पेसिफिकेशन फेल के कारण ओरल सस्पेंशन (USP 200 mg/5 mL) के लिए Cefixime की 3,552 बोतलें वापस मंगाई हैं। बता दें कि कंपनी ने इस साल 30 मई को क्लास II नेशनवाइड (US) रिकॉल शुरू किया था।
Eugia US LLC की दवा वापस मंगाई
इसी तरह अरबिंदो फार्मा की सब्सिडिटरी न्यू जर्सी स्थित Eugia US LLC, डेक्सामेथासोन सोडियम फॉस्फेट इंजेक्शन यूएसपी की 70,125 शीशियों को वापस मंगाया है। यूएसएफडीए के अनुसार कंपनी ने कहा कि वह impurities/degradation specifications के विफल होने के कारण प्रभावित लॉट को वापस ले रही है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल में ल्यूपिन कंपनी के शेयर में 82.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अरबिंदों फार्मा के शेयर में एक साल में 77.36 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।