लखनऊ। सूबे के बी व डी फार्मा की डिग्री धारकों के लिए खुशखबरी है। अब वे सेना में सिपाही फार्मा बन सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ की ओर से 26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कानपुर छावनी में होने वाली रैली में नए पद के लिए उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने सेना में नए पद सृजित किए हैं। उनकी भर्ती नियमित रूप से होने वाली रैली में की जाएगी। कानपुर में होने वाली रैली में सैनिक जीडीए तकनीकी, नर्सिग सहायक, ट्रेड्समैन, सैनिक क्लर्क व स्टोरकीपर तकनीकी पदों के लिए 13 जिलों (लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, उन्नाव, फतेहपुर, औरैया, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, महोबा) के करीब 80 हजार आवेदक हिस्सा लेंगे। सिपाही फार्मा के लिए इंटर पास होने के साथ डी फार्मा में कुल 55 प्रतिशत या बी फार्मा में कुल 50 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। उनकी डिग्री स्टेट फार्मेसी काउंसिल या फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकृत होनी चाहिए। सेना के अन्य ट्रेड की तरह सिपाही फार्मा के लिए भी शारीरिक मापदंड समान होंगे। आयु सीमा 19 से 25 साल के बीच रखी गई है।