जयपुर। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में बार-बार कार्यवाहक रजिस्ट्रार बदले जाने से फार्मासिस्टों के रजिस्ट्रेशन का काम प्रभावित हो रहा है। प्रदेशभर में दवा बांटने और स्टोरेज करने वालों का पंजीकरण करने वाली राजस्थान फार्मेसी काउंसिल कार्यवाहक रजिस्ट्रार के भरोसे है। पिछले 23 दिन में यहां दो कार्यवाहक रजिस्ट्रार लगाए जा चुके हैं। पहले केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष को कार्यवाहक रजिस्ट्रार लगाया गया। अब फिर उन्हें बदलकर औषधि विभाग जयपुर में असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर को कार्यवाहक रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य में 50 हजार से अधिक फार्मासिस्ट पंजीकृत हैं। ऐसे में बार-बार रजिस्ट्रार बदले जाने से फार्मासिस्टों के रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य हो नहीं पा रहे है।