पंचकूला। फार्मेसी कोर्स अब राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में कराया जाएगा। इस बारे में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों की तरह फार्मेसी कोर्स के लिए भी हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी के जरिए दाखिला करने की स्वीकृति दे दी है। इससे छात्रों को पैसे और समय की भी बचत होगी। सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और पं. भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक से संबंधित सभी निजी संस्थानों में चलाए जा रहे बी फार्मेसी कोर्स व बी फार्मेसी (एलईईटी) पाठ्यक्रमों के दाखिले उक्त समिति द्वारा करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।