पंचकूला। हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने राज्य फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन केसी गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध रूप से डिग्रियां लेने और फार्मेसी में रजिस्ट्रेशन के नाम पर गोलमाल के मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केसी गोयल की 12वीं गिरफ्तारी हुई है।
पंचकूला के सेक्टर 14 पुलिस थाने में मई 2022 को काउंसिल के सुपरिटेंडेंट ने अनियमितताओं संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच पड़ताल के विभिन्न चरण पूरा करते हुए पुलिस ने केसी गोयल की गिरफ्तारी की है।
बताया जाता है कि केसी गोयल ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए न केवल अपात्र लोगों के फार्मेसी के डिप्लोमा रजिस्टर्ड कराए, बल्कि अपने बेटे व पुत्रवधू को भी सीमाओं व अधिकार से बाहर जाकर फेवर किया। उसकी पुत्रवधू ने पंजाब से डी-फार्मा की। उसके कागज कंपलीट नहीं थे, लेकिन फिर भी एक फाइल पर नोटिंग के आधार पर पुत्रवधू का डिप्लोमा रजिस्टर्ड कर दिया गया था।