जालंधर। औषधि विभाग की टीम ने लिंक रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल की फार्मेसी पर रेड की। टीने ने यहां जांच के दौरान ट्रामाडोल के 35, ऑक्सीटोसिन के 80 इंजेक्शन और नींद व दिमाग को रिलेक्स करने वाली 1860 गोलियां बरामद की हैं। रेड के दौरान दुकान पर फार्मासिस्ट भी मौजूद नहीं था। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि फार्मेसी परमिंदर सिंह व जगदीश कटारिया की है। अस्पताल फार्मेसी से किराया लेता है। रोजमर्रा के काम में उनकी दखलंदाजी नहीं है।