रीवा(मप्र)। जिला पुलिस ने गांव करहिया के खेत में बने फार्म हाऊस में छिपा कर रखी 27 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद की है। साथ ही, आरोपी आशु अंसारी नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शहर में अवैध कारोबार व अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी सुशांत सक्सेना ने अपराध नियंत्रण टीम बनाई है। इस टीम ने अमहिया निवासी आशु अंसारी को दो पेटी ओनरेक्स नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बीहर नदी के पास में बने पिता के फार्म हाउस में सिरप स्टोर करने की बात बताई। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर 25 पेटी नशीली दवा जब्त की। फार्म हाउस तक पहुंच मार्ग न होने के कारण पुलिस द्वारा बाइक में पेटियां रखकर दूर खड़ी गाडिय़ों तक लाया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।