सतना (बिहार)। पुलिस टीम ने फिल्मी स्टाइल में कफ सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। तस्करों की सूचना मिलने पर अमरपाटन थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गांव सरबका के पास घेराबंदी कर आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया। इनके वाहनों से 45 कार्टून में बंद 5400 सीसी सिरप बरामद किया है। पकड़ में आए आरोपी सतना, रीवा और नजदीकी राज्य उप्र से जुड़े हैं। बताया गया है कि मुखबिर से खबर पाते ही एसपी रियाज इकबाल ने एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा को टास्क दिया। इसके बाद थाना पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा। कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली है कि अमरपाटन में पुलिस ने घेरते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया।
पकड़ में आए गिरोह से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरोह के सदस्य बराबरी से रकम लगाने के बाद नफा-नुकसान भी बराबर लेते थे। इस गिरोह के सदस्य एक गाड़ी में आगे चलते हैं। जो किसी प्रकार के खतरे की जानकारी पीछे वालों को देता था। पीछे वाली पार्टी विषम परिस्थिति में मदद के लिए लगी रहती थी। आरोपी बठिया स्थित चौरसिया ढाबा के पास मालवाहक वाहन को खराब होना दिखाकर यहां से आगे रवाना होने की योजना बना रहे थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। आरोपियों ने कफ सिरप के कार्टून के ऊपर कबाड़ रखा था, ताकि किसी को शंका न हो। गिरोह सरगना रवि चौरसिया भोपाल से सौदा करता और मांग के मुताबिक सिरप मंगाता था। पिछले करीब 2 महीने से यह गिरोह सतना, रीवा में सक्रिय रहा और आने-जाने के लिए देहात के रास्तों का इस्तेमाल करता था ताकि कोई टोल नाका या पुलिस जांच बैरियर न मिले। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि चौरसिया पुत्र प्रेमलाल चौरसिया (28) निवासी कर्वी उप्र हाल उर्रहट थाना समान जिला रीवा, अभिषेक सेन पुत्र राकेश सेन (20) निवासी लोही थाना सिटी कोतवाली बिछिया जिला रीवा, राजेश सोंधिया पुत्र मथुरा प्रसाद सोंधिया (29) निवासी बदखर थाना कोलगवां जिला सतना हाल पीके स्कूल के पीछे उर्रहट थाना समान जिला रीवा, उमेश सेन पुत्र प्रीतम चन्द्र सेन (21) निवासी बनकुइयां थाना चोरहटा हाल पीके स्कूल के पीछे उर्रहट, शिरीष कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र कुशवाहा (23) निवासी कुठुलिया थाना बिछिया जिला रीवा, ऋषभ पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय (23) निवासी बैसा थाना बिछिया जिला रीवा शामिल हैं। इनके कब्जे से 5400 शीशी कफ सिरप, कार एमपी 17 सीसी 3383, माल वाहक वाहन एएमपी 38 जी 0764, मोटर साइकिल एमपी 17 एमआर 1214, 9 नग मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।