कोलकाता। फेंसिडिल कफ सिरप की तस्करी रोकने में पुलिस को भारी सफलता मिली है। जब्त सिरप की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई गई है। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने यह कार्रवाई कूचबिहार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के घुघुमारी में की।
यह है मामला
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक 14-पहिया ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान आम के बड़े लदान के नीचे छिपाकर रखी फेंसिडिल कफ सिरप की 37 हजार 500 बोतल मिली। मौके से दो तस्करोंं को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवकों में सुनीत मिश्रा (21) और लवकुश कौल (20) शामिल हैं और दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रेव के निवासी हैं। ट्रक का पंजीकरण नागालैंड का है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कोचबिहार कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।