कोलकाता। फैंसीडिल कफ सिरप की एक लाख बोतल बरामद करने में पश्चिम बंगाल ने पुलिस सफलता पाई है। आरोपी तस्कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है मामला

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 80 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने दी।

उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद खडग़पुर चौरंगी क्रॉसिंग मुंबई रोड पर एक 16 चक्का ट्रक को रोका गया। इस ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें एक लाख बोतल प्रतिबंधित फैंसीडिल कफ सिरप बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये आंकी गई है।

ट्रक समेत आरोपी कब्जे में

फैंसीडिल कफ सिरप
cough syrup

उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार (32) के रूप में हुई है। वह इटावा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी का ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह इस फैंसीडिल को हावड़ा और अन्य स्थानों पर सप्लाई करने के लिए लाया था। पुलिस द्वारा आरोपी के गिरोह में जुड़े अन्य लोगों के बारे मेंं पूछताछ की जा रही है।