रुडक़ी। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में दवा फैक्ट्री से दवा की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से फिलहाल दवा की एक पेटी बरामद हुई है। बाकी के माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी फैक्ट्री में ही काम करते थे। गौरतलब है कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा कंपनी में कुछ दिन पहले चोर चारदीवारी फांदकर अंदर दाखिल हुए थे। वो फैक्ट्री के गोदाम तक पहुंच गए। चोरों ने गोदाम से दवा की 115 पेटी चुरा ली। तीन दिन पहले कंपनी के अधिकारियों ने जब फैक्ट्री के गोदाम में रखी दवाओं के स्टॉक की जांच की तो पता चला कि 115 पेटी कम हंै। इस पर फैक्ट्री के मैनेजर आलोक अग्रवाल ने गंगानहर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच के दौरान कंपनी में ही काम करने वाले कुछ कर्मचारियों की संलिप्ता सामने आई थी। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो तीन कर्मचारी चिह्नित हुए। इसके बाद राहुल और रवि निवासी कृष्णानगर, सरताज निवासी शक्ति विहार कॉलोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई रणजीत तोमर ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की बात कबूली है। उनके कब्जे से दवा की एक पेटी बरामद की गई और अन्य माल की बरामदी के प्रयास किए जा रहे हैं।