नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) ने  कहा कि मुंजाल-बर्मन परिवार ने ‘गहरे क्षोभ और दुख’ के साथ कंपनी की दोबारा बोली प्रक्रिया के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। हीरो गु्रप के मुंजाल परिवार और डाबर ग्रुप के बर्मन परिवार की इससे पहले की 1,800 करोड़ रुपये की निवेश योजना को फोर्टिस के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) अनुमोदित कर चुकी है। एफएचएल ने कहा कि मुंजाल-बर्मन परिवार की इस मंजूरी से कंपनी को पूंजी जुटाने की प्रक्रिया पर आगे बढऩे में मदद मिलेगी। हालांकि फोर्टिस ने यह नहीं बताया है कि वह बोली प्रक्रिया दोबारा कब शुरू करेगी।
दिलचस्प यह है कि मुंजाल-बर्मन परिवार की यह स्वीकृति ऐसे वक्त में दी गई है, जब उनकी बोली को मंजूरी देने वाले फोर्टिस बोर्ड के चार निदेशक या तो निकाले जा चुके हैं या इस्तीफा दे चुके हैं।  माना जा रहा है कि फोर्टिस में 15 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी वाले यस बैंक ने पिछली बोली प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।