मुंबइ। नामचीन अस्पताल शृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह पार्कवे कहलाएगी। पार्कवे ब्रांड का स्वामित्व मलेशिया की स्वास्थ्य सेवा कंपनी आईएचएच के पास है। इसकी नैदानिक इकाई एसआरएल के लिए किसी नए नाम और लोगो की तलाश की जा सकती है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नाम में बदलाव आवश्यक मंजूरियों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों एवं अन्य नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने अगले साल अप्रैल से पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। नाम में बदलाव की घोषणा किए जाने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर में 2.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।