मुंबई। भारत-चीन सीमा पर तनाव के चलते दवा उद्योग को भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मुंबई बंदरगाह पर करोड़ों की कीमत का माल रुका हुआ है, जिसे अच्छी तरह जांच-परख करने के बाद ही रिलीज किया जाएगा।
फार्मा संचालकों का कहना है कि बंदरगाह पर अमेरिकी मेडिसीन भी हंै लेकिन सभी माल को चाइनीज के चक्कर में रोक लिया गया है। ऐसे में एक-एक कंटेनर खोलकर चेक किया जा रहा है। अब माल खुलने से उनके खराब होने का खतरा बढ़ गया है। जिले में स्थापित करीब एक दर्जन दवा कंपनी संचालकों का कहना है कि इन हालात में वे बस इंतजार ही कर सकते हैं। मुंबई के खराब मौसम ने भी उनकी धडक़नें बढ़ा रखी हंै। दरअसल, बरसात के कारण मौसम में नमी है। कंटेनर को खोल कर चेक करने में दो-तीन घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में दवाइयों के भी खराब होने का खतरा बढ़ गया है। आने वाले समय मेें दवाइयों की कीमत भी काफी बढ़ सकती है।