यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दवा कंपनी मेरियन बायोटेक का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। मैरियन बायोटेक और मेडन फार्मा पर कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

मिलावटी कफ सिरप के मुद्दे पर मैरियन बायोटेक और मेडेन फार्मा दोनों पर सीडीएससीओ की रिपोर्ट का इंतजार है.

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अभी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट आना बाकी है। यूपी सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

हरियाणा सरकार ने भी उस कंपनी को नोटिस जारी किया था, लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया है, जिसके चलते लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि सरकारी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, इसके बावजूद लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है। वहीं हरियाणा सरकार ने शो कॉज नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है।

आपको बता दें कि उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत होने की बात सामने आई थी। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।