अंबाला: अंबाला के नए ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर के रूप में संदीप हुड्डा आगामी कुछ दिनों में चार्ज संभालेंगे। इससे पहले दिनेश राणा अंबाला के ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर के पद पर तैनात थे, उनका तबादला मेवात हो गया। संदीप हुड्डा इससे पहले भिवानी का चार्ज संभाले हुए थे। इसी तरह सुनील दहिया कैथल से जींद, कृष्ण कुमार हिसार-2 से पलवल, रजनीश कुमार पलवल से झज्जर, संदीप गहलान सिरसा से गुरुग्राम, प्रवीण कुमार सोनीपत से कैथल, रितू यमुनानगर से पानीपत, अमनदीप गुरुग्राम से रेवाड़ी, हेमंत ग्रोवर रेवाड़ी से रोहतक, राकेश कुमार फरीदाबाद-1 से फतेहाबाद, परविंद्र मलिक पानीपत से पंचकूला, मनदीप मान जींद से सिरसा और विजय राजे फतेहाबाद से नारनौल बदली हुए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रधानसचिव अमित झा की तरफ से जारी पत्र क्रमांक 5/46/2017-3HBIII के माध्यम से प्राप्त हुई।