श्रीगंगानगर। सदर पुलिस ने चहल चौक पर दो युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बसंती चौक निवासी टिकू उर्फ अर्पित गौड़ पुत्र प्रदीप कुमार गौड़ और रायसिंह नगर निवासी राहुल को नशीली दवा की 200 शीशियों सहित गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस वासल ने बताया कि इलाके में लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी हेमंत शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि दिल्ली से श्रीगंगानगर आ रही बस में मादक पदार्थों की सप्लाई लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने संदिग्ध बस को चहल चौक पर ही रुकवा लिया और उसमें सवार दो युवकों को संदिग्ध मानते हुए उनके सामान की जांच की तो उसमें यह नशीली दवा बरामद हुई। इस पर तुरंत दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है, ताकि दवा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।