बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला समेत पांच लोगों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन नाबालिग आरोपी भी शामिल है।
आरोपितों के कब्जे से 12 हजार नशीली टेबलेट, एक 937 इंजेक्शन, 27 हजार रुपये नकद जब्त किया है। जानकारी है कि आरोपी महिला की सास और पति दोनों NDPS मामले में पहले से ही जेल में बंद है। उनके जेल जाने के बाद महिला नाबालिग साथियों के साथ नशे का कारोबार कर रही थी।
पुलिस को सूचना मिली कि चंदेला नगर में रहने वाली पल्लवी जांगड़े नशे का सामान बेच रही है। पुलिस ने इस स्थान पर दबिश दी। महिला के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
नशीली दवा जब्त करने के बाद पुलिस ने मिनी बस्ती में दबिश दी। मिनी बस्ती में रहने वाली नाबालिग लड़की और उसके किशोर साथी के पास भारी मात्रा में नशीली दवा मिली।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ट्रांसपोर्ट और कुरियर के जरिए मध्य प्रदेश के कटनी और शहडोल से नशे का सामान मंगाते हैं।