कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते नाव से बांग्लादेश भेजी जा रही दवाइयों व कॉस्मेटिक सामानों की खेप जब्त की है। इनमें 10,55,342 रुपये कीमत की दवाइयां एवं 1,85,941 रुपये मूल्य का कॉस्मेटिक सामान शामिल है। दोनों को मिलाकर जब्त सामान की कुल कीमत 12.41 लाख रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि 158वीं बटालियन के जवानों ने इच्छामति नदी के पास नाव द्वारा एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात कुछ बदमाशों की संदिग्ध हरकतों को देखा जो नाव पर सवार होकर रस्सी की सहायता से एक नौकाकार सामान पानी में खिंच रहे थे। बीएसएफ जवानों को देख बदमाश उस नौकाकार सामान को छोडक़र भाग निकले। इसके बाद बीएसएफ ने उस सामान को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें विभिन्न प्रकार की दवाइयां और कॉस्मेटिक सामान मिला। इनका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 12,41,283 रुपये है। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जब्त दवाइयों और कॉस्मेटिक सामानों को स्थानीय कस्टम्स ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया है।