यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है.
पूछताछ में आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी प्रेम प्रकाश व ललित के रूप में हुई.
मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया.
आरोपियों के पास से 400 कैप्सूल प्रोवन सपास व 520 गोलियां अलप्रसेव बरामद की गई है.
सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है. जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दो युवक बाइक पर सवार होकर जिले में प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आएंगे.
इस सूचना पर नाकाबंदी की गई. टीम को देख दोनों युवक भागने लगे. टीम ने उन्हें कुछ दूरी पर जाकर गिरफ्तार कर लिया.