अम्बाला सिटी। पुलिस ने कालका चौक पर एक बाइक सवार को रोककर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से नशे के 296 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी के पास न तो इनका लाइसेंस था और न ही किसी डॉक्टर की रिपोर्ट। पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार उर्फ लवली निवासी कौलां गांव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कौलां गांव का राहुल बाइक पर नशीले इंजेक्शन लेकर कालका चौक की तरफ जाएगा। पुलिस ने कालका चौक पर नाकाबंदी की। इस दौरान राहुल बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोका तो बाइक के हैंडल में एक बैग लटका था। पुलिस ने बैग को चेक किया तो उसमें से ऊपर के डिब्बे में 96 इंजेक्शन बूप्रेनोरफीन तथा नीचे रखे गए अन्य डिब्बों में 200 इंजेक्शन एविल टेन मेलिएट 10 एमएल के इंजेक्शन मिलेे। राहुल दवाइयां बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सका।