अररिया : बिहार के अररिया में दवा बिक्री को लेकर लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। अब नींद की दवा बिना डॉक्टर के पर्ची के नहीं मिल पाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में झोला छाप चिकित्सक के द्वारा कई प्रतिबंधित दवा के प्रयोग किए जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
पटना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दवा मुहैया को लेकर मानक अधनियम को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।
इसके तहत जिले के सभी लाइसेंसधारी दवा दुकानों की जांच के साथ अनुश्रवण किए जा रहे हैं। जहां दुकानदारों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है।
अब बिना चिकित्सीय परामर्श के नींद की दवा नहीं बेचे जाएंगे। दवा दुकानदारों को दबा बेचने का रिकॉर्ड रखना होगा।