राउरकेला। बिना ड्रग्स लाइसेंस एवं फार्मासिस्ट के चल रही दवा दुकानों पर विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ड्रग्स विभाग की विशेष टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों घूम कर दुकानों में दस्तावेजों की छानबीन की। इस दौरान नियम का उल्लंघन करते पाए जाने वाली दुकानों को सील किया गया। शहर के अधिकतर दवा दुकानदारों के पास लाइसेंस एवं फार्मासिस्ट नहीं हैं। बार बार शिकायत के बाद शुक्रवार को ड्रग्स विभाग एवं आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की गई। ड्रग्स इंस्पेक्टर अंजन कुमार साहू, आबकारी इंस्पेक्टर स्नेहलता नायक, अवनिरंजन महापात्र की अगुवाई में टीम ने शहर में स्थित विभिन्न दुकानों में छापेमारी की। ट्रैफिक गेट के पास स्थित अग्नि मेडसिन स्टोर पर दस्तावेजों की जांच की गई। यहां दवा संबंधित लाइसेंस नहीं होने पाए जाने पर दुकान को सील किया गया। इसी तरह सेक्टर-7, इस्पात मार्केट की दवा दुकानों में भी जांच की गई जिसमें नशीली दवा व कफ सिरप की भी जांच हुई। टीम की ओर से आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रखने की बात ड्रग्स इंस्पेक्टर अंजन कुमार साहू ने कही है।