गया (बिहार) : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने चार दवा दुकानों पर ड्रग विभाग ने छापा मारकर कई दवाएं जब्त की। सहायक औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह के मुताबिक, लोगों को गुणवत्तापरक एवं उचित बिल पर दवा मिले, इसके लिए ड्रग विभाग लगातार काम कर रहा है। ये दवा दुकानदार इन सब चीजों का पूरा ध्यान नहीं रख रहे थे, लिहाजा ड्रग विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
दवा दुकानों में किसी प्रकार की कोई बिलिंग नहीं थी। किसी ने दवा खरीद का आधिकारिक रेकॉर्ड मेंटेन नहीं किया था। छापे में ऐसी दवाएं जब्त की गई हैं जिन्हें फ्रीज में रखा जाना जरूरी है लेकिन यहां बाहर रखी गई थी। कुछ एक्सपायर दवाएं भी मिली। सभी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन केमिस्टों में ग्रीन मेडिकल हॉल, न्यू रोशन मेडिकल हॉल, लाल फॉर्मा एवं मुस्कान मेडिकल हॉल शामिल है।