बसवाड़ा : राजस्थान के बसवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करते हुए एक प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया है। विभाग को जानकारी मिली थी कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा है। टीम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया।

अस्पताल के मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। वहीं अस्पताल संचालक से इससे संबंधित कागज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि झोलाछाप और नीम हकीमों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

डॉ. अभिषेक बागड़िया के साथ यूडीसी रमेश रावल, फार्मासिस्ट प्रियदर्शी, नारायणलाल पाटीदार की टीम रेती स्टैंड के पास सागर अस्पताल पर पहुंची।