गया। ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने जिले के बेलागंज बाजार में संचालित एक दवा दुकान पर छापेमारी की। कैमिस्ट टीम को दवा दुकान का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने दुकान में मौजूद 190 प्रकार की दवाइयां जब्त कर ली। इनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई गई है। औषधि विभाग टीम ने दवा दुकानदार ग्राम सिलौंजा निवासी मो. शमशेर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद काफी संख्या में लोग छापेमारी टीम का विरोध करने दुकान के आस-पास जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार दुकानदार को टीम ने बेलागंज थाना की पुलिस के हवाले किया। टीम का नेतृत्व कर रहे गया सदर डीआई अशोक यादव ने बताया कि दवाओं को सात बोरों और छह कार्टून में जब्त कर लाया गया। वहीं, दुकान से संदिग्ध चार दवाओं के सैंपल भी लिए गए, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। यादव ने आमजन से अपील की कि दवा खरीद के दौरान पक्का कैशमेमो की मांग दुकानदार से करें। ऐसा करने से वे अपने परिवार वालों को नकली दवा से बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि गलत दवा का व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि दवा दुकान से प्राप्त होलसेलर दवा दुकानों के पुर्जे से उन्हें चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, जिस पर आगे कार्रवाई होगी।