कटनी। जिला प्रशासन टीम ने शालीमार बाजार में दुकानों पर अवैध उत्पादों की बिक्री की शिकायत पर दबिश दी। एसडीएम बलबीर रमन की अगुवाई में पहुंची टीम को शालीमार बाजार स्थित मेसर्स शिवा ट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर जांच के दौरान केलाइट क्रीम मिली, जो कि औषधि श्रेणी में आती है। इसका बिक्री संबंधी औषधि लाइसेंस संबंधित दुकानदार के पास नहीं मिला। जांच टीम ने क्रीम को जब्त कर लिया। एसडीएम बलबीर रमण ने बताया कि अब तक सात औषधि और सात कॉस्मेटिक उत्पाद के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हंै। इसके साथ ही जिले के सभी रीटेल एवं होलसेल दवा व्यापारियों को निर्देश दिया है कि दुकान संचालन के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियम 1945 का पालन जरूर करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी संदिग्ध प्रतिष्ठानों पर जांच की जाएगी।