बरेली। शेरगढ़ के सेवा अस्पताल में बगैर लाइसेंस के चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर सोमवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापा मार दिया। मेडिकल संचालक दवा की खरीद-बिक्री का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। ड्रग अधिकारियों ने डेढ़ लाख की दवाइयां जब्त कर लीं। दो संदिग्ध दवाइयों के नमूने लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

ड्रग अधिकारियों को शेरगढ़ में मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोसिन की बिक्री की सूचना मिली थी। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल ज्यादा दूध लेने के लिए कुछ लोग पशुओं पर करते हैं। ड्रग टीम ने शेरगढ़ के सेवा अस्पताल में चल रहे मेडिकल स्टोर पर पुलिस के छापा मार दिया। मेडिकल स्टोर पर ऑक्सीटोसिन नहीं मिला। ड्रग अधिकारियों ने एक-एक दवा की जांच की। डेढ लाख की दवाइयां सीज कर दी। मेडिकल स्टोर को मोहम्मद नसीम चला रहा था। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा और विवेक कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।