अमरोहा : यूपी के अमरोहा में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गई है। इस दौरान मेडिकल स्टोर से 55 हजार रूपये की दवाएं जब्त की है। वहीं इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मची हुई है।
जानकारी अनुसार डीएम बाल कृष्ण को सूचना मिली थी आदमपुर में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है और दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने आदमपुर पुलिस के साथ जामा मस्जिद के पास छापेमारी की। इस दौरान बिना लाइसेंस के स्टोर का संचालन होता मिला।
कार्रवाई के दौरान फर्म में भारी मात्रा अवैध रूप से दवाएं बरामद की गईं। जिनको फर्म मालिक इरफान निवासी आदमपुर की उपस्थिति में सील किया गया। मौके पर तीन दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं।