Bihar Health Department: बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) में विभिन्न पदों पर रिक्त स्थानों को भरने के लिए राज्य सरकार की ओर से भर्ती प्रारंभ की गई है। राज्य के सरकारी अस्पतालों के विभिन्न स्तर के 4568 पदों पर नियुक्ति होने वाली है।
स्वास्थ्य विभाग ने तकनीकी चयन आयोग और बिहार कर्मचारी चयन आयोग को इन पदों के लिए परीक्षा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।
अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए सरकार तत्पर (Bihar Health Department)
राज्य में इस वक्त कई जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पैरामेडिकल कर्मचारियों की कमी है और इन कमियों को दूर करने को लेकर सहवाग के मंत्री तेजस्वी यादव लगातार निर्देश जारी करते रहते हैं जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा राज्य में फार्मासिस्ट के 1539 पद, ओटी हेल्पर के 1096 पद, क्लर्क के 967 पद, एक्स रे टेक्नीशियन 803 पद हैं। हृदय रोगियों की जांच के लिए ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पद और अस्पतालों में अन्य कार्य निष्पादन के लिए 967 लिपिकों के पद शामिल हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मचारियों की बड़ी कमी
जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पारा मेडिकल कर्मचारियों की बहुत ज्यादा कमी है। कर्मचारियों की कमी से इलाज तक प्रभावित होने की नौबत आ जाती है। इसको देखते हुए कर्मचारियों की कमी के साथ ही संसाधनों की कमी दूर करने के प्रयास हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में 691 नशीले इंजेक्शन के साथ 4 लोग गिरफ्तार