गंगा नदी के रास्ते की जा रही तस्करी को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है… 1000 बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबे नाकाम की बोतलें जब्त किया। सीमा सुरक्षा बल यानि कि बीएसएफ की 78वीं बटालियन के जवानों ने सीमावर्ती मालदा जिले से गंगा नदी के रास्ते बांग्लादेश में की जा रही तस्करी को नाकाम करते हुए लगभग 1000 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें जब्त किया है। जब्त फेंसिडिल की कीमत लगभग 1,69,690 रुपये है।

सीमा प्रहरी दल जो स्पीड बोट से पेट्रोलिंग कर रहे थे त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए हुए स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने बाढ़ के पानी से लबालब गंगा नदी में तैरती हुई फेंसिडिल की बोतलें से भरी हुई दो बैग को देखा जो आंशिक रूप से पानी में डूबी हुई थर्मोकोल के सहारे पानी की धारा में बहकर बांग्लादेश की तरफ जा रही थी। थर्माकोल के सहारे तैर रहे बैगों पे एक एक मोबाइल फ़ोन भी लगा था जिसका इस्तेमाल तस्कर एक संकेतक के रूप में करते है। बीएसएफ की ओर से बयान में बताया गया कि बुधवार शाम को एक खुफिया सूचना के आधार पर 78वीं वाहिनी के सीमा चौकी, सोवापुर टेंट पोस्ट पर तैनात सीमा प्रहरीयों ने गंगा नदी के बहाव में संदेहास्पद वस्तु को तैरते देखा, तो उन्होंने रेडियो सेट के माध्यम से अपने साथियों को यह सूचना दी। हालांकि बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबे नाकाम करते हुए इसे जब्त कर लिया।