बक्सर। स्थानीय बाजार स्थित एक बीज भंडार गोदाम में छापेमारी किया गया। जिसमें 144 बैग नकली गेहूं व 466 पीस नकली दवा बरामद की गयी है। वही दुकानदार भाग निकलने में सफल रहा। छापेमारी दिल्ली के श्रीराम बीज कंपनी के इशारे पर कंपनी टीम, सीओ अमरेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने किया था। बतादें कि सूचना पर श्री राम बीज कंपनी के डीसीएम के साथ मैनेजर सुनील कुमार, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट प्रेम प्रकाश व शशांक कुमार का टीम दिल्ली से बक्सर पहुंचा।

जिसके बाद टीम ने जिलाधिकारी से बात कर सीओ व थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दिया गया। नकली बीज व दवा को जब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के डीसीएम के आवेदन पर नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया। दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरअसल कंपनी के टीम ने थाना में अमीरपुर गांव के देवपुर टोला निवासी संजय कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज कराया है।

वही नकली बीज और दवा बरामद होने के बाद सीओ अमरेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार के सहयोग से कंपनी के डीसीएम अमरेन्द्र कुमार राकेश ने दुकान को सील कराया। जानकारी के अनुसार कंपनी के कॉल सेंटर में किसानों द्वारा शिकायत किया गया था कि नावानगर में नकली बीज व नकली दवा मिल रहा है।