नई दिल्ली। दवा कंपनी बीडीआर फार्मास्युटिकल्स ने भारतीय बाजार में फैविपिराविर की गोली 63 रुपये की दर से पेश की है। इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 के मामूली लक्षण वाले मरीजों के इलाज में किया जा रहा है। कंपनी ने एक मरीज सहयोग कार्यक्रम भी शुरू किया है। इसमें सीमित संसाधनों वाले अस्पतालों इत्यादि और मरीजों को ऊंची सब्सिडी पर इस दवा को खरीदने की अनुमति होगी। कंपनी ने इसे ‘बीडीफैवि’ ब्रांड नाम से भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी को इस दवा के विनिर्माण के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक धर्मेश शाह ने कहा कि इस महामारी के काल में बीडीआर मरीजों को लाभ पहुंचाने में आगे है। साथ ही कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में साथ है। कंपनी की यह पेशकश मरीजों को बेहतर लाभ देने की उसकी प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत करती है। कंपनी की यह दवा 10 गोलियों के पत्ते में उपलब्ध होगी।