रोहतक । प्रदेश के पहले और इकलौते महिला मेडीकल कॉलेज बीपीएस महिला राजकीय मेडीकल कॉलेज खानपुर कलां (सोनीपत) के निदेशक पद से डा.एपीएस बत्रा की आज एकाएक छुट्टी कर दी गई है । उनकी जगह इसी कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफैसर डा. रेणू गर्ग को संस्थान का नया निदेशक लगाया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम को ही हरियाणा सरकार की तरफ से डा. एपीएस बत्रा की छुट्टी किए जाने और डा रेणू गर्ग को उनके स्थान पर निदेशक का पदभार सौंपने का एक संदेश मेडीकल कॉलेज के निदेशक के कार्यालय में फैक्स पर पहुंच गया था । रेणू गर्ग ने आज दिन में दोपहर के समय निदेशक पद का प्रभार संभाल लिया है । इस मौके पर डा़ एपीएस बत्रा संस्थान में मौजूद नहीं थे और वे किसी कार्य से आऊट ऑफ स्टेशन थे । परंतु पता चला है कि डा. बत्रा को उन्हें हटाए जाने के सरकार के फैसले की जानकारी मिल चुकी है ।

गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थय मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास डा. बत्रा की कार्यप्रणाली को लेकर अनेक शिकायतें पहुंची थी । गरिमा टाइम्स ने भी डा. बत्रा के कुछ विवादस्पद कारनामों का विस्तार से खुलासा किया था ।

पता चला है कि निवर्तमान डायरेक्टर डा. एपीएस बत्रा तथा स्वास्थय विभाग के आला अधिकारियों के बीच पिछले काफी समय से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा था । स्वास्थय विभाग के अधिकारी डा. बत्रा की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज थे तो उधर , डा. बत्रा भी अधिकारियों के असहयोगात्मक एवं नकात़रात्मक रवैये क लेकर खफा थे । डा. बत्रा ने तकरीबन डेढ़ दो महीने पहले स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी मीटिंग में आरोप लगाया था कि विभाग के अधिकारियों के ढ़ुलमुल रवैये के कारण कॉलेज का प्रशासनिक व चिकित्सकीय कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और उन्हें अपना कर्तव्य का पालन करने में दिक्कतें आ रही हैं । उन्होंने नाराजगी में विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था । लेकिन सरकार ने तब उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था और उन्हें अपना काम करते रहने की हिदायत दी थी ।

आज जब अचानक कॉलेज में डा. बत्रा को हटाये जाने का फैक्स संदेश पहुंचने की सूचना आम हुई तो संस्थान परिसर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया । उधर , नई निदेशक डा. रेणू गर्ग को बधाई देने वालों का तांता लग गया ।

साभार – गरिमा टाइम्स
* सर्वदमन सांगवान@ 9812024027