बलांगीर जिले में सदर पुलिस सीमा के तहत मधियापाली के पास बैन कफ सिरप ले जाने के आरोप में शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान बलांगीर जिले के 26 वर्षीय रंजन स्वैन, 30 वर्षीय रमाकांत स्वैन, 25 वर्षीय पद्मनावा प्रधान, 22 वर्षीय परमेश्वर खरसेल, 22 वर्षीय सुबाशीष बाघर और 23 वर्षीय अभिजीत साहू के रूप में हुई।
बैन कफ सिरप की 4 हजार बोतलें जब्त
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि सुबह-सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कफ सिरप के कार्टन लेकर एक पिकअप वैन एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छह लोगों को वाहनों और खेप के साथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप की 4 हजार बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा उनके पास से एक कार, एक पिकअप वैन, एक बाइक और 34,500 रुपये नकद जब्त किये गये।
ये भी पढ़ें- NPPA ने 29 नई दवाओं का खुदरा मूल्य तय किया
बलांगीर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश दांडेव खेलारी ने कहा, ‘पुलिस जिले में कफ सिरप रैकेट पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है और कफ सिरप का भंडाफोड़ करने के लिए सक्रिय तलाशी ले रही है।’