शिमला। हरियाणा भाजपा आईटी सेल में काम करने वाला हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित दवाओं के साथ पुलिस ने पकड़ा है। कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर नाहन के समीप जुडडा के जोहड़ में नशे की हालत में कार दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों से कोकीन व हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने जब युवकों व कार की तलाशी ली, तो कार से कोकीन 49 ग्राम, हेरोइन 45 ग्राम, कोटामाईन आईस 45 ग्राम व कोटामाईन आईस मिक्स्ड 45 ग्राम की पुड़िया बरामद की गई।
नशे की हालत में पाए गए दोनों युवकों राजन निवासी अंबाला व हरसिमरन को प्राथमिक उपचार के बाद कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजन कक्कड़ हरियाणा भाजपा आईटी सेल का पदाधिकारी बताया जा रहा है। जबकि कार पर भाजपा की झंडी भी लगी हुई थी। पुलिस कर्मियों ने जब कोकिन और हेरोइन कर जांच की तो पता चला कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार से लाई गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।