नई दिल्ली। भारत ने कोरोना का खात्मा करने वाली वैक्सीन बना ली है। अब इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू होने वाला है। इन्फेक्शन एक्सपर्ट डॉ. नरेंद्र सैनी और मैक्स इंटरनल मेडिसिन के डॉ. रोमल टिक्कू का कहना है कि किसी भी वायरस के खिलाफ वैक्सीन तैयार करना एक बड़ी चुनौती और बड़ा प्रोसेस है। चूंकि अभी पूरी दुनिया कोविड महामारी से जूझ रही है, इसलिए एक साथ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसकी खोज में लगे हुए हैं। अच्छी बात है कि भारत ने भी इस वायरस के खिलाफ एंटीजन तैयार कर लिया है। टिक्कू का कहना है कि प्री क्लीनिकल स्टेज में सफलता के बाद अब क्लीनिकल ट्रायल की परमिशन मिली है। उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा और 15 अगस्त को यह वैक्सीन लॉन्च हो।