नई दिल्ली। भारत में बनने वाली लोसार्टन दवा पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह दवा उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए दिया जाता है। जानकारी अनुसार यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया है कि लोसार्टन दवा में जांच के दौरान कैंसरकारी तत्व पाए गए हैं। इसके बाद यूएस ने इस दवा को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही जो दवाएं बाजार में हैं, उनको वापस करने का निर्देश भी जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि एफडीए संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग की एक एजेंसी है। यह विभाग खाद्य सुरक्षा, तम्बाकू उत्पाद, आहार अनुपूरकों, चिकित्सीय औषधि, टीका, जैव-औषधीय, पशु उत्पादों और सौंदर्य प्रसाधनों की गुणवत्ता पर नजर रखता है।