नवादा : जिले के स्थानीय पुलिस के साथ तेल बनाने वाली कंपनी के अधिकारी ने नरहट में चांदली बाजार में छापेमारी की। इस दौरान नरहट चांदनी चौक बाजार के दो दुकान से भारी मात्रा में नकली जसमीन तेल और खाली बोतल एवं रैपर बरामद किया है।
नकली तेल और रैपर के मामले गिरफ्तार दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि नरहट बाजार के दो दुकान में नकली तेल बनाया जा रहा है।
भारी मात्रा में नकली आयुर्वेदिक दवा बरामद किया गया था। नकली दवा का कारोबार स्थानीय पोस्ट ऑफिस के मदद से सप्लाई का खुलासा हुआ था।
कार्रवाई में शैलेश कुमार के दुकान से मैरिको कम्पनी का 10 लीटर जसमीन तेल का खाली बोतल और 90 एमएल का रैपर लगा हुआ 2052 पीस बरामद हुआ है।
पूर्व में नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने का भंडाफोड़ और नकली जसमीन तेल बनाने का भंडाफोड़ से लोग अचंभित है।
लोगों ने पुलिस प्रसाशन से नकली सामानों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है।