रक्सौल (बिहार)। एसएसबी ने नशीली दवा की खेप समेत एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। 47वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर एफ समवाय एयरपोर्ट पर स्थित अस्थायी पोस्ट के निरीक्षक अविनाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने दिल्ली-काठमांडू संपर्क मार्ग के समीप जांच की। इस दौरान एक बाइक सवार युवक मोहित कुमार को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 240 बोतल प्रतिबंधित नशीली दवा यानी कफ सिरप बरामद हुई। युवक को गिरफ्तार कर सभी दवाइयां और बाइक जब्त कर ली हैं। कमांडेन्ट ने बताया कि युवक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया। युवक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि दो माह पूर्व आश्रम रोड के दवा दुकान पर प्रशासन ने छापेमारी की थी। इस दौरान नशीली दवा के रेपर व खाली बोतल आदि के साथ प्रतिष्ठान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।