सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर कर सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने विधान मार्केट इलाके से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम संदीप विश्वास (43) और दीपज्योति मजूमदार (27) बताया गया है। आरोपितों को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत बुक किया है। आरोपितों को बुधवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपियों को दबोचने की तैयारी कर ली गई।